रंगारंग कार्यक्रम के साथ अटल उत्कृष्ट राइंका ऊखीमठ में एनएसएस शिविर शुरू
ऊखीमठ ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राइंका ऊखीमठ की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत किमाणा में शुरू हो गया है। इस दौरान स्वयं सेवी जहां क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता अभियान चलाएंगे। वहीं व्यक्तित्व विकास को लेकर स्वयं सेवियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। शिविर में इकाई के 31 स्वयं सेवी प्रतिभाग कर रहे हैं।
ऊखीमठ ब्लाक के अटल उत्कृष्ट जीआईसी ऊखीमठ की एनएसएस इकाई के किमाणा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्पवान, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संदीप पुष्पवान एवं विशिष्ट अतिथि सुबेदार भगत सिंह पुष्पवान ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी समाज का सजग प्रहरी होता है। वह स्वयं जागरूक रहकर समाज में फैली भ्रांतियों को भी दूर करता है। उन्होंने गांव, क्षेत्र, जिला और प्रदेश को नशामुक्त और संस्कार युक्त बनाए जाने के लिए मातृशक्ति से आगे आने का आह्वान किया। कहा कि बच्चों को घर से ही नशामुक्त व संस्कार युक्त बनाए जाने की नीव डाली जा सकती है। कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार नेगी ने शिविर के उद्देश्य, सात दिनों की कार्ययोजना, लक्ष्य एवं ध्येय वाक्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को कोविड-19 की जानकारी दी गई। साथ ही मास्क भी वितरित किए गए। एनएसएस स्वयं सेवियों ने गांव के रास्तों, जलस्रोतों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संचालन उप कार्यक्रम अधिकारी पवन भेतवाल ने किया। इस अवसर पर दुर्गेश त्रिवेदी, लीला देवी, यशोदा देवी, देवी शंकर त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी आदि मौजूद थे।