रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 2 दौ मीटर आगे पहाड़ी से एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। हालांकि लोगों ने खाई में गिरे व्यक्ति को कुछ देर तक हिलते हुए देखा है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंच गई। उक्त व्यक्ति को निकालने का काम किया जा रहा है। इधर घटना के करीब आधा घंटे बाद जाकर रेस्क्यू शुरू किया गया।
एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ, फायर, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू शुरू
जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप से करीब 2 सौ मीटर आगे पहाड़ी से एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पास में निकले जल स्रोत से पानी लेने गया था, और इसी बीच वह सड़क किनारे पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। नीचे गिरते हुए वह चट्टान से टकराते हुए सीधे अलकनंदा नदी किनारे गिर गया।
कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी बताया कि 32 वर्षीय लक्ष्मण निवासी नेपाल यहां पास में ही पानी लेने गया था, कि पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। यह एक ट्रक में कंडक्टरी का काम भी करता था। सूचना मिलने के बाद सभी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे व्यक्ति को निकालने के काम में जुटी है। गंभीर घायल व्यक्ति को निकालने के लिए राफ्ट भी मंगाई गई है।
———