प्रतिदिन रामलीला से पूर्व एक घंटा होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में बीते वर्ष की तरह इस बार भी दोपहर में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके लिए इन दिनों कलाकारों द्वारा रिहर्सल किया जा जा रहा है। 26 दिसम्बर से 6 जनवरी तक होने वाली रामलीला में प्रतिदिन रामलीला शुभारंभ से पूर्व एक घंटा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
26 दिसम्बर से गुलाबराय मैदान में दोपहर में होगी रामलीला
श्री गणेश रामलीला समिति के सहयोग से रुद्रप्रयाग गुलाबराय मैदान में होने वाली रामलीला की जानकारी देते हुए रामलीला समिति के संयोजक एवं सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन दोपहर एक से दो बजे तक स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। जबकि इसके बाद दो से पांच बजे सांय तक रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इन दिनों कलाकार कर रहे अपने अभिनय को लेकर रिहर्सल
उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को गणेश पूजन, श्रवण लीला और कैलाश लीला का मंचन किया जाएगा। जबकि इसके बाद 5 जनवरी तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राम जन्मोत्सव, जानकी जन्मोत्सव से लेकर मेघनाथ, रावण वध और श्री अग्नि परीक्षा तक का मंचन होगा। 6 जनवरी को भगवान राम के राज्यभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा। उन्होंने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला का मंचन देखने के लिए गुलाबराय मैदान आने का आह्वान किया है।
—————–