उत्तराखंड

एप्पल मिशन की राशि 3 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ हुई: जोशी

मंत्री का दौरा

विकास कार्यो की मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे मॉनीटरिंग

रुद्रप्रयाग। प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण व ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रप्रयाग जिले का एक दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। साथ ही अफसरों से विभिन्न जानकारियां ली।

रुद्रप्रयाग पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री ने ली अफसरों की बैठक

सैनिक मंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2025 में जब राज्य 25 वर्ष पूर्ण करेगा तब, कृषि, उद्यान के क्षेत्र में किए जा रहे उत्पादों को दोगुना करेंगे। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एप्पल मिशन में मिलने वाली धनराशि 3 करोड़ से बढ़ाकर अब 12 करोड़ कर दिया गया है। इसी तरह कीवी फल के लिए 18 करोड़ किया गया। इससे जनपद में एप्पल और कीवी की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा किसानों का 50-50 सदस्यीय समूह बनाकर प्रशिक्षण के लिए कुरूक्षेत्र भेज रहे हैं ताकि वह प्रशिक्षित होकर अन्य लोगों को भी अपने अनुभव बता सकें। सभी मंत्रियों द्वारा उनसे संबंधित विभागों की समीक्षा की जा रही है।

2025 में राज्य को 25 वर्ष पूरे होने पर कृषि उद्यान के उत्पादों को करेंगे दोगुना

मुख्यालय स्थित जीएमवीएन के रुद्रा काम्पलैक्स में अधिकारियों की बैठक के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि विभागों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि अंतिम छोर तक निवास करने वाले हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उसे इससे जोडा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा में गणेश जोशी ने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनमें गुणवत्ता और समय का पूरा ध्यान रखा जाए। जबकि जॉब कार्ड धारकों का भुगतान समय से किया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संचालित हो रही योजनाओं का लाभ किसानों को मिलने के लिए क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार उत्तम किस्म का कृषि बीज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशत किया। ताकि अधिक पैदावार हो सके। साथ ही उन्हें समय पर प्रशिक्षण दिलाने को कहा।

सड़क कटान का दिया जाए शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा

आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक महिला समूहों को प्रशिक्षित करने, स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले उत्पादकों को उचित बाजार मुहैया कराने, आजीविका में वृद्धि आदि के प्रति सार्थक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो सड़कें सामान्य रूप से या फिर आपदा से क्षतिग्रस्त हैं, उनका शीघ्र कार्य किया जाए। सड़क कटान के कारण ग्रामीणों की मुआवजे की धनराशि का भी यथा समय भुगतान कर दिया जाए। सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए संचालित योजनाओं का हर संभव पात्रों को लाभ दिया जाए। सैनिक विश्राम गृह की समीक्षा में कहा कि सैनिक विश्राम गृह में सैनिक परिवारों के रहने के लिए अतिरिक्त कक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव दिया जाए। कहा कि प्रभारी मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री स्वयं विकास कार्यो की मॉनीटरिंग कर रह रहे हैं।
बैठक में सीडीओ नरेश कुमार ने जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, सभासद सुरेंद्र रावत, दलवीर सिंह दानू, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य कृषि/जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, पीएमजीएसवाई के ईई कमल सिंह सजवाण, ओम गुप्ता आदि मौजूद थे।
——-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button