उत्तराखंड

हेलीकॉप्टर थोड़ा और ऊपर उड़ान भरता तो बच सकती थी दुर्घटना

दुखद

गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलेट सहित 7 की मौत

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास पहाड़ी से टकराते हुए क्रैश हो गया, जिसमें पायलेट सहित 7 यात्रियों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर जब जमीन पर गिरा तो उसमें आग की लटपे उड़ने लगीं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सभी शवों को केदारनाथ से हेली द्वारा गुप्तकाशी पहुंचा दिया गया है जहां पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि गरुडचट्टी से थोड़ा और ऊपर हेली उड़ लेता तो पहाड़ी से टकराने से बच जाता।

घटनास्थल पर मृत मिले हेलीकॉप्टर सवार सभी लोग

जानकारी के अनुसार मंगलवार आर्यन कंपनी के सात सीटर हेलीकॉप्टर ने 6 यात्री एवं पायलेट के साथ केदारनाथ से गुप्तकाशी स्थित नाला हेलीपैड के लिए उड़ान भरी। इसी बीच 3 मिनट के अंतराल में ही गरुड़चट्टी पहुंचते ही सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराते हुए क्रैश हो गया। इसमें सभी सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी की पहाड़ी से टकरा गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। पायलेट को एयर रूट नहीं दिखाई दिया और हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया। इधर, घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी सात शव बरामद कर लिए हैं। एक शव आग से जल गया जबकि अन्य शवों की हेलीकॉप्टर से पहाड़ी से छिटकर इधर-उधर टकराते हुए दर्दनाक मौत हो गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि दुखद घटना में सभी सात लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम द्वारा सभी सात शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटना के बाद सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद रहीं।
———
खराब मौसम के कारण हुई दुर्घटना
प्रशासन ने केदारनाथ से लौट रहे हेलीकॉप्टर के गरुड़चट्टी में क्रैश होने के कारण सात लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मंगलवार को करीब 11:45 बजे सोनू बिष्ट द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग को फोन कर देवदर्शनी (गरुड़चट्टी) के पास हैलीकॉप्टर क्रैश होने की दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही निकटवर्ती सेक्टर अधिकारी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन, डीडीआरएफ, वाईएमएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण अचानक मौसम खराब होना बताया गया है।

मृतकों का विवरण-
अनिल सिंह, पायलट (57) निवासी महाराष्ट
पूर्वा रामानुज, (26) निवासी गुजरात
क्रुती बराड (30) निवासी गुजरात
ऊर्वी बराड (25)निवासी गुजरात
सुजाता (56)निवासी तमिलनाडू
प्रेम कुमार (63) निवासी तमिलनाडू
कला (60)निवासी तमिलनाडू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button