उत्तराखंड

एक साल में सरकार ने किए नए मुकाम हासिल: सौरभ बहुगुणा

एक साल नई मिसाल

सरकार के एक साल पूरा होने पर अगस्त्यमुनि में हुआ कार्यक्रम

रुद्रप्रयाग। एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम कार्यक्रम को लेकर जनपद प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को रखा गया। इस मौके पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित एक साल नई मिसाल का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया।

प्रभारी मंत्री ने किया रुद्रप्रयाग में एक साल नई मिसाल का विमोचन

बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी एवं पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सीएम धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं। तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में बाबा केदारनाथ में 2013 की आपदा से केदारनाथ को पुनः स्थापित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिससे केदारनाथ को विश्व में एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में गोट वैली योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। जिससे कि गरीब व्यक्तियों को इस योजना का लाभ उपलब्ध होगा। इसी के साथ दुग्ध के क्षेत्र में पशुपालकों को 6 से 9 रुपए तक दूध के दर में वृद्धि की गई है तथा पशुओं को भूसा उपलब्ध कराने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों के साथ किसी तरह से कोई पशु क्रूरता न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 10-10 चिकित्सकों की व्यवस्था भी की गई है तथा यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों को पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए 18 चरियों का निर्माण किया गया है। उन्होंने राज्य को पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आपात स्थिति के लिए 60 एंबुलेंस उपलब्ध हुई हैं।

केदारनाथ यात्रा में पशु क्रूरता न हो, इसके लिए रखी जाए कड़ी निगरानी

कहा कि राज्य के सभी 95 विकास खंडों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए 35 एंबुलेंस की मांग की गई है। इस मौके पर पीएम आवास योजना के तहत 5 पात्रों, एनआरएलएम के तहत 12 स्वयं सहायता समूहों को चैक, बाल विकास विभाग की ओर से 12 महिलाओं को महालक्ष्मी किट, पर्यटन विभाग की ओर 5 लोगों को होम स्टे योजना, उद्योग विभाग की ओर 7 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, डेयरी विभाग की ओर 5 पशुपालकों को अनुदान, समाज कल्याण विभाग की ओर 6 लोगों को दिव्यांग पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन रावत द्वारा किया गया। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक शैलारानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, महामंत्री भारत भूषण भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, तिलवाड़ा संजू जगवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देवप्रकाश सेमवाल, जिपंस विनोद राणा, एम मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, योजनाओं से पात्र लाभार्थी एवं आम जनमानस मौजूद थे।
——–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button