डंगवाड़ी में घरों के करीब दिखने से मचा हड़कंप
ऊखीमठ। ऊखीमठ कस्बे के ओंकारेश्वर वार्ड के डंगवाड़ी में विशालकाय किंग कोबरा दिखने से हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना पर वन विभाग की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची किंतु सांप कहीं छुप गया है। घटना से ग्रामीण काफी डरे एवं सहमें हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से शीघ्र इसे पकड़ने की मांग की है।
पहले कभी नहीं देखा इस तरह का विशाल सांप
जानकारी के अनुसार ऊखीमठ के ओंकारेश्वर वार्ड के डंगवाड़ी में घरों के निकट ग्रामीणों को विशालकाय सांप दिखा। अधिकांश ग्रामीण बता रहे हैं कि उन्होंने कभी ऐसा बड़ा सांप नहीं देखा है। उसके मुंह में एक छोटा सा सांप दबाया भी देखा गया। अजगर जैसा बड़ा दिखने के कारण यहां मौके पर बड़ी संख्या में लागों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि बाद में यह किंग कोबरा सांप किसी झाड़ी या अन्य जगह छुप गया।
वन विभाग की टीम ने सोमवार को की खोजबीन
पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट ने बताया कि अपने जीवन में उन्होंने पहली बार इतना विशाल सांप देखा। सूचना पर सोमवार को वन विभाग की टीम गांव में पहुंची, किंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों ने वन विभाग से किसी भी तरह सांप को खोजते हुए रेस्क्यू कर दूर भगाने ले जाने की मांग की है ताकि ग्रामीण दहशत में न रहे और सुरक्षित रह सके। व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि अजगर जैसा सांप दिखने से लोग दहशत में है इसलिए शीघ्र इसे खोजते हुए पकड़ा जाए। इधर, उप वन क्षेत्राधिकारी कुंवर लाल ने बताया कि सूचना पर सोमवार को गांव में वन विभाग की टीम गई किंतु कुछ नहीं दिखाई दिया। यदि फिर दिखाई देगा तो उसके पकड़ दिया जाएगा।
—