बदरी-केदार के दर्शनों को पहुंचे प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध कवि, राजनीतिज्ञ एवं मोटिवेटर डा. कुमार विश्वास ने रविवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। दोपहर में कुमार विश्वास हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां दर्शन के बाद वे बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां मंदिर में दर्शन कर दंडवत हो गए। पूर्वाह्न 11 बजे कुमार विश्वास ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। मंदिर दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। दोपहर बाद 1 बजे वह हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां मंदिर में दर्शन कर दंडवत हो गये। अपने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान सब कुछ देखता है मनुष्य कुछ नहीं देखता। मै पहले जो था ईशकृपा से दुबारा वही बन गया हूं बदरीधाम आकर हर्षित हूं। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, विवेक थपलियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी मौजूद थे।