उत्तराखंड

विशेष स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी ने की पुनाड़ गदेरे की सफाई

अभियान

रुद्रप्रयाग। मकर संक्राति के मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर रविवार को स्वच्छता अभियान सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां जवाड़ी बाईपास से जवाड़ी पार्क तक 8 किमी मैराथन दौड़ ओर योग शिविर का आयोजन किया गया वहीं जिलाधिकारी ने स्वयं पुनाड़ गदेरे में सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए गदेरे की सफाई की।

खुले में शौच कर रहे एक व्यक्ति का किया गया दो हजार का चालान

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर खेल विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा एवं नगर पालिका के संयुक्त सहयोग से आयोजित 8 किमी दौड़ मैराथन दौड़ को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी एवं जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ बाईपास से गुलाबराय, मुख्य बाजार, बेलनी पुल, संगम से होते हुए जवाड़ी स्थित पर्यटन विभाग के पार्क पर खत्म हुई। बालक वर्ग में सचिन ने 28 मिनट 03 सेकंड में बालिका वर्ग में निकिता कनवाल ने 33 मिनट 52 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को विधायक एवं जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक भरत चौधरी ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने किया मुख्य बाजार में डाट पुल से बेलनी तक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने भी दौड़ में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। खेल में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं नाम एक बोर्ड बनाकर उसमें अंकित किया जाएगा। इससे पहले संगम पर योगाभ्यास किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक मयंक पंवार की मौजूदगी में अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने डाट पुल से नीचे पुनाड़ गदेरे की सफाई की। इस अभियान में जिलाधिकारी ने स्वयं फावड़ा उठाकर अभियान में भाग लिया। जिसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। यहां एकत्रित प्लास्टिक, कूड़ा कचरा को उठाया गया जबकि झाड़िया साफ की। अभियान के दौरान 5 टन कूड़ा एकत्र किया गया। सफाई अभियान में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। सफाई अभियान के बाद जिलाधिकारी ने डाट पुल से लेकर बेलनी तक बाजार का निरीक्षण किया।

मुख्यालय में अयोजित 8 किमी मैराथन दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नपा के ईओ एवं उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए हैं कि सड़क के फुटपाथ पर किसी भी दुकानदार का सामान बाहर न रहे। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए। ऐसा होने की स्थिति में संबंधित पर आवश्यक कार्यवाई की जाए। उन्होंने मुख्य बाजार में खुले में शौच कर रहे एक व्यक्ति का चालान करने के निर्देश दिए। उक्त व्यक्ति का दो हजार का चालान किया गया। उन्होंने सड़क किनारे पड़े बोल्टर, बोर्ड, कूड़ा सहित अनावश्यक सामाग्री को हटवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर संचालित मीट की दुकानों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवसायियों को साफ- सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने एवं दुकानों के बाहर सामान न रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नियमों का पालन न करने एवं दुकानों के आगे कूड़़ा फैलाने पर चालान की कार्यवाई की गई।

डीएम ने मूंगफली व्यापारी से सभी मूंगफली खरीद कर अधिकारी कर्मचारियों को बांटी

जिलाधिकारी ने बस अड्डे के समीप लंबे समय से बंद पड़े रेड क्रास के स्टोर रूम को दो दिन के भीतर खाली कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संवदनशीलता दिखाते हुए मूंगफली एवं रेवड़ी का व्यवसाय कर रहे अख्तर की दुकान पर सभी अधिकारियों को रोका और उससे सभी मूंगफली एवं रेवड़ी एक ही बार में खरीद कर मौके पर मौजूद अधिकारियों व लोगों में वितरित करते हुए सभी को लोहड़ी की बधाई दी। इस मौके पर सीडीओ नरेश कुमार, एडीएम श्याम सिंह राणा, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, एसीएमओ डॉ विमल गुसाईं, सीईओ परमेंद्र कुमार बिष्ट, निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा, डीएचओ योगेंद्र चैधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुरील, इंस्पेक्टर श्याम लाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button