उत्तराखंड

कांग्रेस की नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला में भावी रणनीति पर चर्चा

नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला

कांग्रेस के 38 अनुभवी पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार

रुद्रप्रयाग। जिला कांग्रेस द्वारा मुख्यालय में नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक प्रोफेसर जीत राम मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने की। इस मौके पर कांग्रेस की भावी रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई।

रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा से 25-25 वरिष्ठ नेताओं ने किया प्रतिभाग

मुख्यालय स्थित ज्वाल्पा पैलेस में आयोजित कार्यशाला में दोनों विधानसभाओं से 25-25 वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया। सुबह शुरू हुए कार्यक्रम में कांग्रेस की भावी रणनीति एवं दशा और दिशा के साथ ही उदयपुर नव संकल्प शिविर के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर 38 पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। मुख्य रुप से 2022 के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा उदयपुर संकल्प रैली के सभी बिंदुओं को सभी कांग्रेसजन जमीनी स्तर पर उतारेंगे। कहा कि जन समस्याओं के लिए मिलकर संघर्ष करते रहेंगे।

कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक प्रोफेसर जीत राम ने किया प्रतिभाग

उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव के अनुभव को भी साझा किया। पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बगवाड़ी, पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र बुटोला, पीसीसी सदस्य कुलदीप कंडारी, ब्लाक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, अर्जुन सिंह गहरवार, पूर्व प्रमुख विनोद चंद, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सकलानी, हरीश गुसाईं, शशि सेमवाल, शर्मा लाल, गोकुल लाल, विजयपाल जगवांण, मदनानंद भट्ट, लक्ष्मण रावत आदि 38 नेताओं ने शिविर में अपना विचार रखे।

कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर जीतराम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर के कांग्रेस की संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करें। साथ ही जनता के विषयों को मजबूती के साथ उठाएं। कहा कि संगठन को पुनः बूथ स्तर से लेकर जनपद स्तर तक मजबूत करने को लेकर नीति बनाएं। कहा कि पार्टी स्तर के निर्णय को धरातल पर उतारते हुए पार्टी की मजबूती पर ध्यान दें। कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने शिविर में उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही अपेक्षा जताई कि कार्यशाला में आए बिंदुओं को कांग्रेसी कार्यकर्ता आत्मसात करते हुए आगे बढ़ेंगे। कहा कि पार्टी हित में सभी एकजुट होकर कार्य करें।
——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button