मृतक के परिजनों को की एक लाख मुआवजे की घोषणा
रुद्रप्रयाग। सोनप्रयाग यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही आश्रितों में से एक को पीआरडी के जरिए नौकरी की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को मृतक जवान के परिजनों की हर सम्भव मदद के निर्देश भी दिए है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीआरडी जवान के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि आश्रितों की हर सम्भव मदद की जा रही है। बता दें कि सोनप्रयाग यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात पीआरडी जवान की पुलिस कर्मी के साथ हुई मारपीट के चलते बीती रात्रि एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी।