रुद्रप्रयाग। कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में 25 करोड़ की लागत से बन रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शनिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी रिक्त चिकित्सकों के पदों पर तैनाती कर दी गई है। साथ ही अन्य अस्पतालों में भी जरूरत के अनुसार डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री के हाथों हुआ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भूमि पूजन
रुद्रप्रयाग पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रही है। कहा कि केदारनाथ धाम में 50 बेड की क्षमता वाला चिकित्सालय बनाया जाएगा। यात्रा मार्ग के गुप्तकाशी के समीप जहां भी भूमि होगी वहां उप जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। इससे केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा व शिक्षा सहित महाविद्यालय रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि आईटी लैब के लिए भी धन स्वीकृत किया गया है। जनपद में चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में डेढ सौ करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। कहा कि महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्रसंघ द्वारा की गई मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। बताया कि जल्द ही प्रदेश में 3 हजार नर्सों की भर्ती शुरू की जाएगी। इसके अलावा 3 सौ एएनएम तथा 6 हजार शिक्षक पदों पर भी जल्द ही भर्ती की जाएगी। उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लॉक की निर्माणदायी संस्था को वर्ष 2024 तक गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि क्रिटियल केयर ब्लॉक के तैयार होने से स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। जनपद का नर्सिंग कॉलेज (कोठगी) में मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जनपद वासियों को बधाई
उन्होंने बच्छणस्यूं क्षेत्र में जल्द ही सहकारी बैंक शाखा की स्थापना करने की बात कही। इस दौरान मंत्री ने कोठगी में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा घनश्याम पुरोहित, सदस्य जिला पंचायत सरिता देवी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा विजय कप्रवान, महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विक्रम कंडारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, सुनील नौटियाल, सभासद सुरेंद्र रावत, उमा मेवाल, चमोली सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरि जी महाराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव सिंह पाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमल सिंह गुसांई आदि मौजूद थे।