
रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा मनरेगा में उन्नति प्रोजेक्ट को लेकर 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी विभागीय योजनाओं की जनाकारी दी गई। साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर 29 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य बाजार स्थित पुराने विकास भवन में आयोजित प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ने मनरेगा केंद्र सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले ग्रामीण परिवारों एवं कौशल की कमी वाले परिवारों को रोजगार प्रदान करना है। संस्थान के निदेशक केएस रावत ने कहा कि प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने रुचि दिखाकर बिजनेस से जुड़ी कई अहम जानकारियां हासिल की। जबकि पीएमईजीपी, होमस्टे, फूड प्रोसेसिंग, पॉली हाउस सहित कई बैकिंग ऋण, बीमा की जानकारी ली।
प्रशिक्षणार्थियों को दी गई होम स्टे, फूड प्रोसेसिंग, पॉली हाउस सहित कई जानकारियां
आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्त्वाल ने उद्यमिता विकास, मार्केट सर्वे, प्रभावी संचार, व्यवसाय कार्ययोजना तैयार करना सिखाया। जिला अग्रणी बैक प्रबन्धक चतर सिंह ने स्वरोजगार एवं स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। अग्रणी बैंक कार्यालय के वित्त समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता ने बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सुशील मैठाणी, आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्त्वाल, भूपेन्द्र रावत, कार्यालय सहायक प्रवीण कप्रवाण, संदीप पांडे, संगीता देवी सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।