सर्पप्रेमी ने सुरक्षित पकड़कर सभी को छोडा जंगल
उधमसिंह नगर। बरसाती सीजन के साथ ही जमीन में तपती गर्मी और उमस से सांपों का बाहर निकलना शुरू हो गया है। बाजपुर में एक घर में मादा ब्लैक कोबरा व उसके 18 बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया। किसी तरह इन्हें पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया। तब जाकर कहीं घर और आस-पास के लोगों ने राहत ली।
छेड़छाड़ करने पर ही पहुंचाते हैं मनुष्य को हानि
जानकारी के अनुसार बाजपुर स्थित महोली निवासी परमजीत सिंह के घर में ब्लैक कोबरा व उसके 18 बच्चे निकलने से हड़कंप मच गया। परमजीत की सूचना पर केलाखेड़ा निवासी सर्पप्रेमी मुख्तर अली ने उनके घर पहुंचकर रेस्क्यू किया। काफी होशियारी से मादा ब्लैक कोबरा व उसके 18 बच्चों को सही सलामत पकड़ लिया गया। इसके बाद उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। मुख्तार अली ने बताया कि ब्लैक कोबरा प्रजाति बेहद जहरीली होती है। इसके दंश से इंसानों की जान तक जा सकती है। कहा कि यदि इनसे छेड़छाड़ न की गई तो वह मनुष्य को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते है। उन्होंने बताया कि सांप प्रकृति के लिए उपयोगी है, ऐसे में सांपों की विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए सांपों को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ने का काम कर रहे हैं।
—