देहरादून। लंबे समय से बदरी- केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी पद पर तैनात बीडी सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है काफी समय से उन्हें सीईओ के पद से हटाने की कार्रवाई चल रही थी किंतु यात्रा को देखते हुए उन्हें अब तक यथावत रखा गया था।
मंगलवार को उनको बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटा दिया गया। काफी समय से बीडी सिंह को इस पद से हटाने के लिए कार्यवाही चल रही थी हालांकि जुलाई में उनका ट्रांसफर हो गया था लेकिन शासन ने यात्रा समाप्ति तक सीईओ के पद पर भी कार्य करने के आदेश जारी किए थे। कई लोगों की किरकिरी बन चुके हैं बीडी सिंह को आखिरकार शासन ने हटा दिया। उनके स्थान पर पीसीएस योगेंद्र सिंह को बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ बनाया गया है। इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।