मौसम की चेतावनी को देखते हुए डीएम ने दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग। भारत मौसम विभाग विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र देहरादून द्वारा 15, 16 और 17 सितम्बर को उत्तराखंड राज्य के कुमांऊ एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के कतिपय जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 15 एवं 16 सितम्बर को जिले के 1 से 12 कक्षा तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने इसे सभी विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए हैं।
——