उत्तराखंड

छह महीने से मानदेय न मिलने से परेशान हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती

परेशानी

रुद्रप्रयाग के तीनों ब्लॉकों की कार्यकर्तियों ने की बैठक
रुद्रप्रयाग। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सेविकाओं की बैठक में बीते 6 माह से मानदेय न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। साथ ही भवन किराया और टीएचआर का पैसा न मिलने पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। एक स्वर में सभी ने सरकार से शीघ्र उनकी इस समस्या पर कार्रवाई की मांग की है।

आंगनबाड़ी संगठन की केंद्रीय प्रभारी सुमति थपलियाल व जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित काली कमली धर्मशाला में हुई बैठक में जिले के तीनों ब्लॉकों की कार्यकर्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सेविकाएं मुश्किल हालात में जी रही है। निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने के बदले में उन्हें यह ईनाम दिया जा रहा है कि 6 माह से मानेदय के लिए वह परेशान हैं। कहा कि अब परिवार के भरण पोषण का भी संकट पैदा हो गया है। कहा कि सबसे कम मानदेय पर कार्य करने के बाद कार्य अधिक लिया जा रहा है जबकि दाम काफी कम है। लगातार वह अपनी पीड़ा को बंया कर चुके हैं किंतु कोई भी सरकारें उनका ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि कार्यकर्तियों के ऊपर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है। कोरानाकाल से लेकर ग्राम स्तर तक सभी निष्ठा से कार्य करती आ रही है किंतु उन्हें समय पर मानदेय तक नहीं मिल रहा है। कहा कि बाल आहार से जुड़े सामान, अण्डे, चिप्स, खजूर आदि को भी आंगनबाड़ी केंद्रों तक स्वयं विभाग को पहुंचाना चाहिए, इन सामानों के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर बाजार जाना पड़ रहा है।

जिला कार्यकारणी की बैठक में तीनो ब्लाको से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, सेविकाओं ने अपने संगठन की केंद्रीय प्रभारी सुमति थपलियाल को पत्र लिखकर शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही जल्द ऊखीमठ ब्लॉक में सुपरवाइजर की तैनाती की मांग की। बैठक में अगस्त्यमुनि ब्लॉक अध्यक्ष शांति खन्ना, सुरजी नेगी, ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमा बर्त्वाल, अनीता नेगी, जखोली ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वरी रावत, सचिव गायत्री जगवाण, सुजैया चौधरी, सन्तोषी नेगी, पुष्पा, सीमा, कोषाध्यक्ष अनीता नेगी, दीपा देवी, पूजा, मीना, सुनीता, अनुसूया देवी, शांति देवी, सुमन देवी, शंकरी, रेखा पंवार, भावना, कौशल्या, सरिता, साधना, बीना देवी, विजया आदि मौजूद थी।
——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button