तिलवाड़ा में होली मिलन को लेकर दिखा लोगों में जोरदार उत्साह
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के बाद कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा तिलवाड़ा में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अबीर-गुलाल उड़ा तो कविताओं के माध्यम से भी शानदार प्रस्तुतियां हुई। इस मौके पर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई।
एक दूसरे को दी होली की बधाईयां
कलश ट्रस्ट के संयोजक ओमप्रकाश सेमवाल के नेतृत्व एवं कार्यक्रम संयोजक अरुण चमोली, अंशुल जगवाण, आशीष कंडारी की देखरेख में कवियों की टीम ने तिलवाड़ा में रंग जमाया। वहीं महिलाओं ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। सिद्धी को दाता बिघन विनाषक होली खेले गिरिजा पति नंदन, पनिया भरन मत जा गुजरिया, शिव के मन माँही बसे काशी, हां हां हां मोहन गिरधारी, ब्युणली फ्यूंलड़ि तोड़ल्यां बुरांस होरी अयीं च, ऐगे राधा होरी को त्योहार, हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाबेअली आदि प्रस्तुतियां दी गई।
अगस्त्यमुनि के बाद तिलवाड़ा में किया कलश ने होली मिलन कार्यक्रम
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अरुण चमोली, अंशुल जगवाण, आशीष कण्डारी, ओमप्रकाश सेमवाल, प्रेम मोहन डोभाल, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, विवेक बंसल, सुरेश गैरोला, मनोज थापा, जगदम्बा प्रसाद चमोला, जसपाल भारती, अनूप शुक्ला, रजनीश बहुगुणा, संजय रावत, पंकज भण्डारी, रेखा भण्डारी, शंकर गिरी माईजी, मोहन चौहान, दमयंती असवाल, जसोमति देवी आदि मौजूद थे।