13 हजार फीट की ऊंचाई पर द्रौपती डांडा के पास आया एवलांच
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में एवलांच आने से 29 प्रशिक्षु और प्रशिक्षक मुश्किलों में फंस गए हैं। बताया गया कि यह प्रशिक्षु एनआईएम में माउंटनियरिंग का बेसिक और एडवांस कोर्स करने गए थे। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर अन्य सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर 8 को सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। जबकि अभी भी 21 के एवलांच में फंसे होने की बात कही जा रही है। इधर, सरकार के संज्ञान में आने पर हेलीकॉप्टर रेस्क्यू शुरू हो गया है। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे।
सरकार के संज्ञान में मामला आते ही हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू
उत्तरकाशी आपदा प्रबन्धन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एनआईएम (नेहरू माउंटनियरिंग इंस्टीट्यू) से बेसिक और एडवांस कोर्स कर रहे देशभर के 175 प्रशिक्षु और प्रशिक्षक द्रौपदी का डांडा करीब 13000 फीट ऊंचाई पर प्रशिक्षण को गए थे। जहां वापसी रास्ते में आते वक्त बर्फीली पहाड़ी से एवलांच आ गया। इससे करीब 29 लोग खतरे में फंस गए। साथ चल रहे लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर जिला प्रशासन और सरकार को मदद की गुहार लगाई। डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने बताया कि रेस्क्यू कार्य जारी है। कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। जल्द सभी को सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे।