रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के जिला महामंत्री महंत एस भारती गोस्वामी (शैलेन्द्र) ने पार्टी की सक्रीय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शैलेंद्र ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में रहकर हमेशा एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह काम किया किंतु कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नें जिस तरह से व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए रुद्रप्रयाग जनपद के लिए गलत फैसला लिया है, वह निराशाजनक है। इसलिए वे कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। बकौल शैलेंद्र कांग्रेस पार्टी में रहते मेरे द्वारा किसी के लिए गलती से कुछ कह दिया हो तो छोटा समझकर माफ किजिएगा।