पुलिस ने चेकिंग अभियान में की कार्रवाई
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर शराब की कालाबजारी और अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान किए जा रहे है। शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारी गुप्तकाशी की देखरेख में नशे के कारोबार के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति को उसके कार में 4 पेटी शराब मिली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। जबकि शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। अभियुक्त न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमनदीप उर्फ नवीन बसुकेदार तहसील के ग्राम बष्टी चन्द्रापुरी निवासी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय शैलानी चौकी प्रभारी फाटा, आरक्षी सतवीर शर्मा एवं आरक्षी चालक अजय राणा शामिल है।