आठ दुकानें भी बहने की मिल रही खबर
उत्तरकाशी। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते कई जगहों पर आपदा की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में भी भारी बारिश ने ऐसा ही कहर ढाया। तेज बारिश से कुमोला नदी उफान पर आ गई, जिससे आठ दुकानें बह गई जबकि पीएनबी का एक एटीएम भी बह गया।
पुरोला में भारी बारिश से कहर
राहत वाली बात यह रही कि यहां कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पीएनबी के एटीएम में बुधवार सांय को ही 24 लाख रुपए डाले गए थे। ऐसे में बड़े आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी जांच की जा रही है कि एटीएम में वास्तव में कितना कैश शेष बचा था।