गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. हिमानी डाबर ने संभाला रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में कार्यभार
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में डेढ़ साल बाद गायनोकॉलोजिस्ट की तैनाती हो गई है। डॉक्टर आते ही अस्पताल में पहला सफल सीजेरियन ऑपरेशन भी कर दिया गया है। इससे पहले लोगों को प्रसव के लिए अन्यत्र अस्पतालों की ओर भागना पड़ता था।
प्रसव कराने वाले महिलाओं को मिलने लगी बड़ी राहत
जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. हिमानी डाबर ने कार्यभार संभाल लिया। उनके आते ही शनिवार को पहला सफल सीजेरियन ऑपरेशन भी हो गया है। डॉ हिमानी के साथ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र, एनेस्थेसिया डॉ अंजना, छवि घिल्डियाल, संगीता एवं सुखदेव की मौजूदगी में गर्भवती महिला का ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराया गया।
अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए नहीं जाना पड़ेगा अन्यत्र
सीएमएस डॉ राजीव पाल ने बताया कि डेढ़ साल से जिला अस्पताल में गायनोकॉलोजिस्ट का पद रिक्त था। काफी पत्राचार करने और जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के सकारात्मक रुख के चलते अस्पताल में गायनोकॉलोजिस्ट की तैनाती हुई है। उन्होंने इसके लिए सभी का आभार जताया। साथ ही बताया कि वर्तमान में सभी विभागों में एक-एक डॉक्टर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही जनपद मुख्यालय में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अब बाहर नहीं दौड़ना पड़ेगा।