15 सालों तक धामी रहें प्रदेश के मुख्यमंत्री- भरत चौधरी
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसलिए उन्हें 15 सालों तक उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। अपने संबोधन में सीएम की जमकर प्रशंसा करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक चौधरी ने कहा कि पूर्व में अल्प समय के दौरान भी सीएम रहते हुए धामी ने ऐतिहासिक फैसले लेते हुए कार्य किए और अब भी ऐसे ही कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को 15 सालों तक उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने इसके लिए बाबा केदार से प्रार्थना भी की। इस मौके पर चौधरी ने सीएम से कहा कि जिले में पीआरडी के लिए जिला योजना से वेतन दिया जाता है इसलिए जिला योजना के परिव्यय को और बढ़ाया जाए
केदारनाथ यात्रा के लिए मिले अलग बजट और प्रशासनिक अधिकारी: शैलारानी रावत
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अलग प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही अतिरिक्त बजट की मांग की। शैलारानी रावत ने कहा कि जिस तरह केदारनाथ यात्रा में इस साल रिकार्ड तीर्थयात्री आए, उससे आने वाले समय में यह संख्या और भी अधिक होगी। केदारनाथ यात्रा का बेहतर संचालन हो इसके लिए केदारनाथ यात्रा में कुशल और प्रशिक्षित अफसरों की तैनाती की जाए। साथ ही अलग से प्रशासनिक और कुंभ की तर्ज पर अलग से बजट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना चाहिए। गौरीकुंड से रामबाड़ा और चौमासी को यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में बनाया जाए।
——-