तिलवाड़ा में सुबह-सुबह सैर पर निकले मुख्यमंत्री
बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री ने केदारनाथ हाईवे पर की पैदल सैर
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान रविवार सुबह भारी बारिश के बावजूद तिलवाड़ा गेस्ट हाउस से आगे की सैर की। छाता लेकर पैदल चल रहे सीएम ने इस दौरान स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ हाईवे पर स्थित पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से बातचीत की। उन्हें पूछा कि, इस बार आप का कारोबार कैसा रहा। यात्रा कैसे चली। इससे आपको कितना लाभ हुआ।
व्यापारी एवं तीर्थ यात्रियों से की बातचीत
व्यापारी द्वारा दिए गए जवाब से मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए। केदारनाथ हाईवे पर सुबह पैदल शहर के दौरान वहां गुजर रहे तीर्थयात्रियों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। एक सामान्य व्यक्ति की तरह मुख्यमंत्री ने सड़क पर चलते हुए यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के सरल स्वभाव से यात्री भी काफी खुश हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।