जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया मंत्रियों की मांग का समर्थन
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने मंत्रियां द्वारा अफसरों की सीआर लिखे जाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं ऐसे में उनकी सीआर लिखने का अधिकार मंत्रियों को होना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर भी जिलाधिकारी और सीडीओ की सीआर लिखने का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को होना चाहिए ताकि जनता के कार्यो के प्रति सजगता रखते हुए जन प्रतिनिधियों के अधिकारों को अफसरों को पता लग सके। पूर्व में उत्तराखंड में यह व्यवस्था लागू थी किंतु बीच में फिर बंद हो गई। किंतु अफसरों की कार्यशैली में बदलाव और जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी के लिए सरकार को यह फैसला लेना चाहिए।
——–
* नव हिंदुस्तान लाइव के फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें*