डायट रतूड़ा का भी रहेगा अतिरिक्त कार्यभार
रुद्रप्रयाग। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में कार्यरत प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी को अब रुद्रप्रयाग जिले में शिक्षा विभाग में मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात कर दिया गया है। उन्होंने शुक्रवार को विधिवित कार्यभार भी संभाल लिया। डायट रतूड़ा का उनके पास अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए करेंगे बेहतर कार्य
सिमल्टी एक अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है। उन्होंने शिक्षा महकमें में अब तक बेहतर कार्य किए हैं। बताते चलें कि विनोद प्रसाद सिमल्टी इससे पहले उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में सचिव पद पर कार्यरत थे। जबकि उसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में कार्यरत रहे। इसके बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा रुद्रप्रयाग में प्राचार्य के पद पर स्थानांतरित हुए थे। उन्होंने डायट रतूड़ा में रहते हुए यहां कई उत्कृष्ट कार्य किए। डायट को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग का कार्यभार दिया गया। कार्यभार संभालने के बाद सिमल्टी ने कहा कि शिक्षा विभाग में सभी के सामुहिक सहयोग से बेहतर कार्य किए जाएंगे। छात्र, स्कूल और व्यवस्था के अच्छाई के लिए जो भी संभव होगा उसे करने का प्रयास किया जाएगा। इधर सिमल्टी के सीईओ बनने पर अनेक शिक्षक संगठनों, शिक्षकों एवं कार्मिकों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।
———