उत्तराखंड

नशे की हालत में ड्यूटी देते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई: भदाणे

निरीक्षण

नव नियुक्ति पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने रात्रि भ्रमण कर जांची पुलिस व्यवस्थाएं

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद का कार्यभार संभालने के बाद नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस व्यवस्थाएं देखने के लिए रात्रि भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने कई पुलिस थाने, चौकी व पुलिस पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्मिकों को साफ निर्देश दिए कि शराब के नशे में ड्यूटी देते पाए गए कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रात हो या दिन शिकायत करने वालों की हर बात सुनी जाएं

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कप्तान विशाखा भदाणे ने पुलिस प्रभारियों से परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने पुलिस बल की फील्ड में विजिबिलिटी होने व सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने की अपेक्षा की। कहा कि वास्तव में उनकी अपेक्षाओं व निर्देशों का पालन हो रहा है, इसको बार-बार चेक किया जाएगा। बीती सांय पुलिस अधीक्षक ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि का भ्रमण किया। जबकि इस बीच व रुद्रप्रयाग पुलिस चौकी जवाड़ी बाईपास पहुंची। एसपी ने रुद्रप्रयाग बाजार में पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को जरूरी निर्देश दिए। तिलवाड़ा से विजयनगर (अगस्त्यमुनि) पहुंचकर पुलिस बल की सतर्कता परखते हुए ड्यूटी पर नियुक्त हिल पेट्रोल यूनिट एवं हाईवे पेट्रोल यूनिट कार्मिकों को कर्तव्य निर्वहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि रात्रि में विचरण कर रहे लोगों से पूछताछ कर ली जाए, किंतु किसी भी प्रकार से अभद्र व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

पुलिस प्रभारियों को दी फील्ड विजिबिलिटी होने के साथ ही सर्तक होने के निर्देश

उन्होंने थाना अगस्त्यमुनि पहुंचकर थाना महिला हैल्प डेस्क एवं रात्रि अधिकारी की जानकारी ली। रात्रि हो चाहे दिन आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उचित निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी ने संबंधित प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि ड्यूटियों में नियुक्त हर कार्मिक गरम कपड़े, जैकेट, ग्लव्ज पहनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। समुचित स्थल पर अलाव आदि की व्यवस्था एवं रात्रि में रिफ्रेशमेंट के लिए चाय बिस्किट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोई भी कार्मिक नशे की हालत में न रहे। यदि ड्यूटी के दौरान कोई भी कार्मिक नशे की हालत में पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं सहित अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद थे।
——————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button