उत्तराखंड

अपडेट- हाईवे पर पुल की शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की मौत, 6 घायल

हादसा:

दो गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर किया गया रैफर

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई जबकि 6 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस एवं पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ उस वक्त मौके पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। वहीं पुलिस इस मामले में जांच करने के बाद एनएच लोनिवि और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले में मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है।

घटना के समय कुल 40 मजदूर कर रहे थे काम 

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) पर नरकोटा के पास ऑलवेदर परियोजना में बन रहे पुल का शटरिंग अचानक पलट गया जिससे चपेट में आने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई जबकि 6 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही सभी टीमों द्वारा संयुक्त रेस्क्यू कार्य किया गया। कटर मशीन से सरिया को काटते हुए दबे दो मजदूरों को निकाला गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि दो मजदूर गंभीर घायल है जिन्हें बेस श्रीनगर रैफर कर दिया गया है। चार घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय स्थित कोटेश्वर अस्पताल में चल रहा है। इधर, प्रशासन और पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल ने बताया कि यह घटना लापरवाही से हुई है। पुलिस जांच करने के बाद एनएच और कार्यदायी संस्था आरसीसी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
——-
विधायक बोले घटना की जांच करेंगे

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मौके का मुआयना करते हुए कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए। इसके लिए डीएम को कह दिया गया है। ताकि घटना के असल कारण सामने आ सके। उन्होंने कहा कि जिले में बड़े प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है ऐसी लारवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए।
———–
डीएम-एसपी भी पहुंचे मौके पर

जिलाधिकारी मयूद दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जबकि पूरी जानकारी लेने के बाद वह अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल-चाल देखने पहुंचे। जिलाधिकारी ने इस पूरे घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button