यूट्यूब और फेसबुक पर धूम मचा रहा नरेंद्र सिंह नेगी का नया गढ़वाली गीत स्याली रामदेई
नया गढ़वाली गीत
गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी का स्वर और सुंदर म्यूजिक कर रहा लोगों को प्रभावित
देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक और गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत स्याली रामदेई इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब धूम मचा रहा है। आने वाले दिनों में यह गीत शादी-विवाह में डीजे पर भी धमाल मचाएगा। हर कोई नेगी के इस गीत की प्रशंसा कर रहा है। तीन दिन में ही गीत को 6 लाख व्यूज मिले हैं।
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन में सुनाई दे रही गीत की धमक
यूं तो नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के हर परिवेश को लेकर अनेक गीत लिखे और गाए हैं किंतु हर गीत में उनका अलग अंदाज रहा है। चाहे गीत के बोल हो, या फिर इसका भाव और महत्व हो। नेगी के अधिकांश गीत समय और परिस्थिति पर प्रासंगित रहे हैं। इसीलिए उनको सुनने के लिए आज भी उत्तराखंडवासियों में जर्बदस्त उत्सुकता बनी रहती है। हाल ही में रिलीज हुए नरेंद्र सिंह नेगी के स्याली रामदेई को खूब प्रसंद किया जा रहा है।
गढ़वाल का हर व्यक्ति कर रहा प्रसिद्ध लोक गायक के गीत की प्रशंसा
यूट्यूब, फेसबुक पर गीत को तेजी से लाइक किया जा रहा है। बड़ी संख्या में इस गीत को देखा जा रहा है। इधर, कलश साहित्यिक ट्रस्ट के संयोजक ओपी सेमवाल ने कहा कि नेगी जी का हर गीत अपने किस्म का है। चाहे पूर्व के समय में गाए गीत रहे हों या फिर वर्तमान में स्याली रामदेई हर किसी गीत ने उत्तराखंड के लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। प्रसिद्ध कवि जगदम्बा चमोला, गणेश कुखशाल गणी, उत्सव ग्रुप के निदेशक एवं रंगकर्मी डॉ राकेश भट्ट, ओम बधाणी आदि ने नेगी के नए गीत की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी है।
—————-