रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास दो कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों की स्थिति सामान्य है।
बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा में एक कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे रतूड़ा के पास दो कारों में टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस का आपातकालीन वाहन, हाईवे पेट्रोल कार के साथ ही आवश्यक पुलिस बल एवं आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा। घटना स्थल पर एक कार चालक ने खड़ी कार को टक्कर मार दी। डायल 112 वाहन में नियुक्त कार्मिकों द्वारा इस दुर्घटना में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को तत्काल अपने सरकारी वाहन से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को उपचार किया जा रहा है।
एक महिला को भी हल्की चोट आई है जिसे रतूड़ा स्थित स्वाथ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों में 59 वर्षीय पुष्कर सिंह पुत्र ज्योत सिंह, निवासी ग्राम कुरियाल गांव हाल निवास देहरादून और 59 वर्षीय गोविन्द सिंह पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम कुरियाल गांव हाल निवास देहरादून शामिल है। इधर, पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही जनपद के सभी हाईवे पेट्रोल कार वाहनों को किसी भी तरह की सूचना पर त्वरित रिस्पांस के निर्देश दिए हैं। यही कारण रहा है पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी मौके पर पहुंचे जबकि इसके बाद घायलों का हाल चाल पूछने अस्पताल गए।
———-