तीन दिवसीय पूजन के बाद की गणेश की मूर्ति स्थापित
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित अपर बाजार में नव निर्मित गणेश मंदिर का बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण के हाथों लोकापर्ण कर दिया गया। साथ ही मंदिर में तीन दिवसीय सकलीकरण, हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई।
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया नव निर्मित मंदिर का लोकापर्ण
बुधवार को सुबह पूजा अर्चना और हवन के बाद मंदिर का लोकापर्ण कर दिया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने कहा कि नगर में पौराणिक मंदिरों का संरक्षण पालिका की प्राथमिकताओं में है। अपर बाजार में प्राचीन काल से गणेश मंदिर को अब भव्य रूप दे दिया गया है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौक पर नगर सभासद एवं व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया साथ ही उनका आभार जताया। कार्यक्रम इस मौके पर महिला मंगल दल अपर बाजार ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह झिंक्वाण, सभासद अंकुर खन्ना, सभासद सुरेंद्र रावत, पंडित मनोज नौटियाल, सुनील डिमरी, बिपुल नौटियाल, आचार्य दीपक नौटियाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष विमला खन्ना, विजया भट्ट, हेमवंती काला, चन्द्रशेखर चौधरी, रामलाल चौधरी, चन्द्रमोहन जुयाल, हिमपाल भंडारी सहित कई लोग मौजूद थे। अब अपर बाजार स्थित नव निर्मित मंदिर में भक्तों द्वारा भगवान गणेश की नियमित पूजा अर्चना की जाएगी।