गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचेगी बाबा केदार की डोली
रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली अपने रात्रि प्रवास के तीसरे पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर पहुंच गई है। जहां गुरुवार को डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। यहां 6 मई को सुबह 6.25 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
भगवान केदारनाथ की डोली यात्रा अब केदारनाथ के करीब पहुंच गई है। केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ने दो मई को ऊखीमठ से प्रस्थान किया था। डोली ने गुप्तकाशी, फाटा के बाद गौरीकुंड में विश्राम किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा की पंचमुखी मूर्ति के दर्शन किए। बुधवार सुबह डोली ने फाटा से गौरीकुंड को प्रस्थान किया। इस दौरान रास्ते में जगह जगह पर डोली का ग्रामीणों द्वारा फूल और अक्षत वर्षा से स्वागत किया गया। गौरीकुंड में डोली के पहुंचने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। केदारनाथ के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बताया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीमाई मंदिर पहुंच गई है। रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह अभिषेक, पूजा पाठ, आरती की जाएगी। इसके बाद डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
————