केदारनाथ। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोचार के साथ देश प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के दर्शन आंख खोल दिए गए मेष लग्न में सुबह 6:20 पर मंदिर का मुख्य द्वार खुला गया और इसके बाद भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन किए। अब 6 महीने तक भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना केदारनाथ धाम में ही की जाएगी। आज चारों ओर आसमान में बादल रहे और संपूर्ण केदार पुरी के में बर्फ ही बर्फ चमक रही है।
कड़ाके की सर्दी के बीच कपाट खुलने को लेकर केदारनाथ में करीब 10 हजार लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर रावल भीमा शंकर लिंग , मुख्य पुजारी शिवलिंग , मृत्युंजय , श्रीनिवास पुस्ती, बागेश महाराज , अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह , जिलाधिकारी मयूर दिक्षित, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य कार्याधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, कार्याधिकारी आर.सी तिवारी मंदिर समिति के सदस्य सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।