उत्तराखंड

कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, तैयारियां पूरी

केदारनाथ यात्रा

केदारनाथ। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कल 25 अप्रैल को सुबह 6:20 मिनट पर देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस धार्मिक आयोजन को संपन्न कराने के लिए केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग सहित बीकेटीसी के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही प्रशासन और पुलिस की टीमें केदारनाथ धाम में मौजूद हैं। इसी के साथ अब केदारनाथ धाम की यात्रा का भी कल मंगलवार से विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। कपाट खुलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी धाम में रहेंगे।

भक्तों द्वारा बम बम भोले के जयघोषों के बीच बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6:20 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके बाद छह महीने बाबा केदार की पूजा-अर्चना केदारनाथ धाम में ही की जाएगी। कपाट खुलने के उत्सव के लिए बीकेटीसी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीएम मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी केदारनाथ पहुंच गए हैं। केदारनाथ मंदिर को करीब 23 कुंतल फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ में मौजूद रहेंगे। कपाट खुलने को लेकर बीकेटीसी ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है। इससे पहले बाबा केदार की चल विग्रह डोली आज हल्की बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम पहुंच गई है। बड़ी संख्या में भक्तों के साथ डोली ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया। इस दौरान सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button