रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहित रोशन त्रिवेदी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। एक तीर्थयात्री के नगद धनराशि व कीमती सामान से भरे बैग को लौटाकर उन्होंने न केवल यात्री के चेहरे पर मुस्कान लौटाई बल्कि ईमानदारी की अनूठी मिशाल दी।
रुपए और कीमती सामान से भरा बैग लौटाया
केदारनाथ धाम में सोमवार शाम को कुंडालिया निवासी तीर्थपुरोहित रोशन त्रिवेदी को अपनी दुकान पर एक बैग पड़ा मिला। जिसमें नगद धनराशि,एक कीमती घड़ी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने आस पास तीर्थयात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिला पाई जिसके बाद उन्हें बैग से तीर्थयात्री का मोबाइल नम्बर मिला। जिस पर संपर्क करने पर तीर्थयात्री ने बताया कि वह रामबाड़ा पहुंच चुके हैं और गौरीकुंड में रुकेंगे। मंगलवार सुबह तीर्थपुरोहित रोशन त्रिवेदी केदारनाथ से खुद पैदल चलकर गौरीकुंड पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने बिहार निवासी विकास आनन्द को उनका बैग वापस लौटाया। बैग मिलने पर तीर्थयात्री काफी खुश हुए और उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया।