रुद्रप्रयाग। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और विभिन्न विभागों के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के निर्देशों पर जिले के करीब 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू कर दी गई है। रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जनपद है जहां करीब 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सभी कार्यालय पेपरलेस हुए हैं।
रुद्रप्रयाग में 50 कार्यालयों में हुई ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सरकारी विभागों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता आएगी। जबकि इससे कार्यालय पेपरलेस भी होंगे। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथिक, पर्यटन, सेवायोजन आदि विभागों के साथ ही जनपद की सभी तहसीलों, विकास खंडों तथा विकास भवन में संचालित हो रहे सभी विभागों में 1 अप्रैल 2023 से ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से जहां कार्यों में पारदर्शिता होगी वहीं समय की बचत भी होगी साथ ही यह जानकारी भी मिलेगी कि कौन सी पत्रावली किस पटल पर लंबित है। जिलाधिकारी ने बताया कि रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जनपद है जहां करीब 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सभी कार्यालय पेपरलेस हुए हैं।