
रुद्रप्रयाग। कांग्रेस नेता अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर रविवार केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। इस दौरान वे किसी सरकारी व्यवस्था में नहीं है बल्कि निजी व्यवस्थाओं में है। राहुल गांधी केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला के गेस्ट हाऊस में रुके हैं। बताया जा रहा है कि यह उनकी धार्मिक यात्रा है। इस दौरान वे भगवान भैरवनाथ में भी पूजा अर्चना करेंगे जबकि रविवार सांय उन्होंने सांयकालीन आरती में भाग लिया।
तीन दिवसीय दौरे को लेकर केदारनाथ पहुंचे कांग्रेस नेता
केदारनाथ दौरे पर आए राहुल गांधी राजनैतिक बयान से तरह बच रहे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी भगवान भैरवनाथ में भी पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही यहां रोट पूजन में भाग लेंगे। राहुल गांधी ने केदारनाथ में आपदा को लेकर भी तीर्थपुरोहितों से जानकारी ली। साथ ही केदारनाथ में हो रहे निर्माण कार्यो में उनकी समस्याओं को लेकर भी बातचीत की। राहुल गांधी अपने समर्थकों से भी बातचीत कर रहे हैं किंतु अपने पक्ष में लगाए जा रहे नारों से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की यह पूरी तरह धार्मिक यात्रा है। केदारनाथ में उत्तराखंड के कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल भी मौजूद हैं।