उत्तराखंड

तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए पुलिस सैदव रहेगी तत्पर: एसपी

यात्रा तैयारी

तीर्थधाम की मर्यादा के अनुरूप व्यवस्था बनाने के होंगे पूरे प्रयास

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि देवभूमि आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। कहा कि तीर्थधाम की मर्यादा के अनुरूप व्यवस्था बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

केदारनाथ यात्रा के लिए पुलिस ने की तैयारियां शुरू

पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के केदारनाथ आने की संभावना है। इसी को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार विशेष रूप से विभिन्न प्रांतों से आने वाले यात्रियों की मदद के लिए उनकी भाषाओं को समझने के लिए पुलिस कर्मी प्रशिक्षित किए जाएंगे ताकि मुश्किल क्षण में उनकी बात समझकर पूरी मदद की जा सके। एसपी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर अनुभवी और कुशल पुलिस कार्मिक तैनात किए जाएंगे। साथ ही पुलिस और पीआरडी के 200 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है। आने वाले दिनों में होमगार्ड, जिला पुलिस सहित यात्रा मार्ग में नियुक्त होने वाले अन्य कार्मिकों को व्यवहार के साथ ही अनुशासन एवं आपदा प्रबन्धन संबंधी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि यात्रा सीजन में यातायात व्यवस्था बड़ी चुनौती रही है इस बार पुलिस प्राथमिकता के साथ ट्रेफिक प्लान पर काम कर रही है।

शराब, मांस और जुआ आदि को लेकर रहेगी पुलिस गंभीर

यात्राकाल में उपयोग में होने वाली पार्किंगों पर वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही थाना-चौकी स्तर पर भी गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। यात्रा पड़ावों पर नशा, शराब व मांस तथा जुआ रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रा मार्ग पर कार्मिकों को कर्तव्य निर्वहन को लेकर एक छोटी हस्तपुस्तिका दी जाएगी जिसमें महत्वपूर्ण नम्बर के साथ ही यात्रा मार्ग के पड़ाव एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं की प्रारंभिक तैयारी को लेकर पुलिस का एक एडवांस दल जल्द ही केदारनाथ रवाना किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल बण्डवाल, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button