
देहरादून, टिहरी, पौड़ी में भी मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर
देहरादून/रुद्रप्रयाग
बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में बड़ी तबाही हुई है। देहरादून में मालदेवता में सात घर बह गए हैं जबकि स्कूटी सवार के बहने की सूचना है। वहीं पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई है जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गई। सरकार के निर्देशों पर सभी जनपदों में आपदा कंट्रोल रूम और प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री आज देहरादून में कई आपदा प्रभावित जगहों का निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ धाम में भी बीती रात भारी बारिश हुई।
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत
उत्तराखंड में बारिश ने जगह जगह भारी क्षति पहुंचाई है। डोईवाला में भी बारिश से नुकसान हुआ है। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में मूसलाधार बारिश के कारण तीन स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई है। जिलाधिकारी ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने को कहा गया है। स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावित स्थलों का मौका मुआयना करते हुए प्राथमिक रेस्क्यू की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर हुआ बंद
इसी क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की मृत्यु होने की सूचना भी है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे श्रीनगर के बीच कई जगहों पर बंद हो गया है। रात 11 बजे से हाईवे पर वाहनों को अन्यत्र मार्गो से डायवर्ट किया गया है। वहीं केदारनाथ हाईवे भी नैल में घंटों बंद रहा। यहां पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आने के कारण आवाजाही बंद रही हालांकि इसे खोल दिया गया है किंतु कुछ और जगहों पर भी मार्ग के बंद होने की सूचना है। केदारनाथ धाम में भी बीती रात भारी बारिश हुई इससे लोग दहशत में रहे।