
यात्री संख्या कम होने के चलते मंदिर समिति ने किया बदलाव
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को गर्भ गृह में जाकर भगवान केदारनाथ के स्वयंभू लिंग के करीब से दर्शन करने का अवसर मिलेगा। साथ ही भगवान की चरणों में माथा टेकने का भी सुअवसर मिलेगा। अभी तक रिकार्ड यात्रियों के यहां आने से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था।
केदारनाथ धाम में इस साल रिकार्ड तीर्थयात्री दर्शनों को आए हैं। 1 जुलाई तक केदारनाथ धाम में 8,36,326 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। प्रतिदिन यात्रियों की अधिक संख्या के कारण अभी तक यात्रियों को सभा मंडप से ही दर्शन करने की सुविधा दी गई थी किंतु अब ऐसा नहीं है।
मई और जून में हजारों यात्रियों के आने से सभी को गर्भ गृह में भेजना नहीं था संभव
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अब केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार की पूजा अर्चना कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मई और जून में प्रतिदिन बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां पहुंचने से सभी को गर्भ गृह में भेजना संभव नहीं था इसलिए सभा मंडप से ही दर्शन की व्यवस्था कराई गई थी किंतु अब यात्री संख्या में आई कमी के कारण यात्री गर्भ गृह में प्रवेश कर सकते हैं।