
ऊखीमठ। बदरी-केदार मंदिर समिति में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत राजकुमार नौटियाल की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मन्दिर समिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी।
बीकेटीसी में पूरे सेवाकाल में कर्तव्य निष्ठता के साथ दी उत्कृष्ट सेवाएं
कार्यक्रम में बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, सीईओ योगेंद्र सिंह, ईओ रमेश चन्द्र तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग एव वक्ताओं ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि राजकुमार नौटियाल ने निष्ठा और समर्पण से कार्य किया है। उन्होंने कर्तव्य का सही तरह से निर्वहन करते हुए स्वयं की तरफ से भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया।
वक्ताओं ने की राजकुमार के कार्यो की सराहना
इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, रमेश नेगी, युद्धवीर पुष्पवान, रमेश नौटियाल, पुजारी वागेश लिंग, गंगाधर लिंग, शिवलिंग, यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, देवी प्रसाद तिवारी, प्रदीप सेमवाल, मनोज शुक्ला, विदेश चन्द्र शैव, प्रमोद कैशिव, दिलबर सिंह आदि मौजूद थे।