उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग के नए डीएम मयूर दीक्षित ने संभाला कार्यभार

नवीन तैनाती

केदारनाथ यात्रा को बेहतर संचालित करवाना पहली प्राथमिकता
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में मयूर दीक्षित ने 26वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को सुबह नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में वित्त से संबंधित चार्ज संभालने के बाद कलक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर संचालित करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।


कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा सामने है इसलिए केदारनाथ यात्रा का अच्छे ढंग से संचालन हो यह उनकी पहली प्राथमिकता में होगा। साथ ही केदारनाथ में पुर्ननिर्माण कार्य को गति देना, केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने पर विशेष फोकस होगा। कहा कि जिले में जो भी परमानेंट नेचर के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनपर निगरानी रखते हुए गति देना है। नेशनल हाईवे, ऑलवेदर, रेलवे से जुड़े कार्यो को पारदर्शिता के साथ गति दी जाएगी। कहा कि स्वास्थ सुविधाएं बेहतर करने के अलावा आजीविका पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्थानीय जन समुदाय की हर समस्या के समाधान पर गंभीरता से कार्य होंगे। वर्तमान में वनाग्नि से हो रही दिक्कत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश है सभी विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करना है। वन क्षेत्र हो या सिविल क्षेत्र जहां भी आग लगी हो, उस पर नियंत्रण के लिए सामुहिक प्रयास किए जाएं। इसके लिए मंगलवार को बैठक रखी गई है। कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी जंगलों की आग के प्रति सूचित करें। ग्राम प्रधान हो या कोई भी जनप्रतिनिधि हो आग के मसले पर आपसी समन्यवय से मिलकर कार्य करने में सहयोग दें। जिलाधिकारी ने कहा कि वह केदारनाथ का निरीक्षण करने के बाद यात्रा मार्ग में पार्किंग और अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के प्रयास करेंगे साथ ही जहां साइनेज लगाने हों वहां साइनेज लगाएं जाएंगे जबकि पुलिस व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत पड़े तो इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नवनियुक्त जिलाधिकारी कार्यभार संभालने के बाद सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए। मयूर दीक्षित रुद्रप्रयाग जिले के 26वें जिलाधिकारी हैं। वह 2013 बैच के आईएएस हैं जबकि इससे पहले उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रह चुके हैं। बतातें चले कि रुद्रप्रयाग जिले में अभी तक राघव लंगर और मंगेश घिल्डियाल ही 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि अन्य जिलाधिकारी समय से पहले ही स्थानांतरित हुए हैं।
———-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button