मुख्यालय के हनुमान मंदिरों में रही भक्तों की दिनभर भीड़
रुद्रप्रयाग। हनुमान जन्मोत्सव जिलेभर में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर वीर हनुमान के मंदिरों में अखंड कीर्तन, सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में आकर भक्तों ने हनुमान का प्रसाद ग्रहण किया। देर सांय तक मंदिरों में भक्तों द्वारा भगवान के दर्शन कर पुण्य अर्जित किए गए।
रुद्रप्रयाग के हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़
रुद्रप्रयाग नगर में हनुमान की प्राचीन गुफा में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। यहां भक्तों ने सुबह से दोपहर तक पाठ किया। साथ ही विश्व कल्याण की कामना की। अभिरामदास जी महाराज, उपमन्युदास महाराज, सुतीक्षण दास महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता एसपी कपरवाण, रेनू बिष्ट, शांति भट्ट, सभासद सुरेंद्र रावत, प्रदीप कप्रवान, शिवराज जगवाण, जितार जगवाण की मौजूदगी में सुंदरकांड का पाठ किया गया। सभासद सुरेंद्र रावत ने अनेक व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। वहीं दूसरी ओर गुलाबराय स्थित हनुमान मंदिर में भी अखंड कीर्तन किया गया। यहां भाजपा नेता हिमपाल भंडारी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी विपुल नौटियाल सहित अन्य भक्तों ने सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी हनुमान जयंती को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। सभी ने भगवान की पूजा अर्चना करते हुए अराधना की।