पूजा अर्चना के साथ ही हवन यज्ञ के बाद कामकाज शुरू
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अब, नए परिसर में शिफ्ट हो गई है। नव निर्मित भवन का सोमवार को पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के साथ उद्घाटन किया गया। यह नया परिसर एसबीआई के पुराने स्थान से ही सटा है। बैंक प्रशासन ने सभी नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आकर सेवा देने का आग्रह किया है।
आधुनिक सुविधाओं से सरसब्ज बैंक में मिलेगी जल्दी और बेहतर सुविधाएं
बता दें कि मुख्यालय में वर्षो से भारतीय स्टेट बैंक पुराने भवन पर संचालित हो रहा था। स्थानीय लोगों की मांग और खाताधारकों की परेशानी को देखते हुए नए भवन को तैयार किया गया। तीन मंजिले भवन में बैंक के सभी विभाग बेहतर संचालित होने लगे हैं। वहीं खाताधारकों और स्टाफ को भी पर्याप्त स्थान में बैंकिंग कार्यो को संचालित करने में सुविधाएं मिल रही है।
खाताधारकों का लम्बे समय से इंतजार खत्म
स्थानीय व्यापारियों, खाताधारकों, पेंशनरों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सरकारी कर्मचारियों को अब, एसबीआई की मुख्य शाखा में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। एसबीआई के प्रबंधक मोहन कवल ने सभी नगर वासियों को अधिक से अधिक संख्या में आकर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बैंक के नए भवन में शिफ्ट होने से बैंकिंग कारोबार में भी इजाफा होगा।
इस मौके पर बैंक प्रबंधक मोहन कवल, आचार्य मनोज नौटियाल, व्यापारी बीएस राणा, विनोद भंडारी, सुरेंद्र प्रसाद जोशी, दान सिंह पंवार, पान सिंह पंवार, मनमोहन शुक्ला, शिशुपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी, कर्मचारी ,व्यापारी, स्थानीय जनता एवं स्टाफ मौजूद था।