बचपन से ही विज्ञान के क्षेत्र में कर रहे नई नई खोज और प्रयोग
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित गुलाबराय निवासी शुभम काला का विज्ञान महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयन हुआ है। उन्होंने हाल ही में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव हल्द्वानी में प्रतिभाग किया। शुभम द्वारा नवीन तकनीकी का एक ड्रोन तैयार किया गया है। खास तौर पर है भारतीय सेना के लिए इसे तैयार किया है जिसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
राज्य स्तरीय महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन
शुभम विज्ञान के क्षेत्र में नित नए प्रयोग कर रहे हैं। अपने हुनर से पूर्व में भी वह कई मॉडल तैयार कर चुके हैं। छोटी सी उम्र से ही लगनशील शुभम ने जो ड्रोन तैयार किया है उसमें बंदूक लगाई गई है जो हवा में फायर करती है जबकि ड्रोन में बम रखने की जगह भी बनाई गई है जिससे हवा में ही दुश्मनों की बैंकों में फेंक कर उसे नष्ट किया जा सकता है। यही कारण है कि शुभम का राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयन हुआ।
कामयाबी पर शिक्षक, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी
17 वर्षीय शुभम 7वीं कक्षा से विभिन्न प्रोजेक्ट, इलैक्ट्रिक उपकरणों को तैयार कर चुका है। शुभम के अध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया की शुभम बहुमुखी प्रतिभा का धनी है, छोटी सी उम्र में अनुभवी वैज्ञानिक जैसी सोच और उसे व्यवहार में उतना वाकई बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा हालांकि परिवार की आर्थिक स्थिति कई बार सामने आती है किंतु शुभम की प्रतिभा को आगे बढने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा विद्यालय परिवार भी शुभम की पूरी मदद करता है। शुभम श्री 108 स्वामी सचिदानंद राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र हैं। इधर, शुभम की सफलता पर शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं जिलेवासियों ने खुशी व्यक्त की है।