
रेल परियोजना प्रभावित नरकोटा गांव में एसडीएम ने लिया प्रभावित मकानों का जायजा
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के करीबी ग्राम पंचायत नरकोटा में रेल परियोजना से गांव में मकानों पर पड़ी दरारों का एसडीएम सदर अर्पणा ढौंडियाल ने जायजा लिया। गांव पहुंची एसडीएम ने सुरंग निर्माण से आवासीय भवनों को हो रहे खतरे का निरीक्षण किया। उन्होंने एक सप्ताह में जांच कर कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया।
काफी समय से नरकोटा के ग्रामीणों रेल विकास निगम की कार्यप्रणाली को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं, किंतु हर तरफ से हो रहे नुकसान से उनकी समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। सुरंग निर्माण में उपयोग हो रहे भारी डायनामाइट विस्फोटों से उनके भवनों पर बडी बडी दरारें पड चुकी हैं, जिससे हर समय उनके सामने खतरा बना हुआ है।
एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का दिया भरोसा
ग्रामीणों का आरोप है कि आरबीएनएल की कांन्ट्रेर्क्स कम्पनी मेघा और आरसीसी द्वारा ग्रामीणों के प्राचीन नर्वेदेश्वर शिवालय के पैदल सम्पर्क मार्ग को भी भारी क्षति पहुंचाई गई जबकि प्रांगण के आगे भी मलबा भर गया है। इसके साथ ही गांव का मुख्य सार्वजनिक पैदल मार्ग भी ध्वस्त है। हर दिन प्रदूषण से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों की इसी शिकायत पर उप जिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल शुक्रवार को नरकोटा गांव पहुंची। उन्होंने जायजा लेते हुए ग्रामीणों के साथ ही आरबीएनएल अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र कमेटी एक सप्ताह के भीतर भवनों की जांच करेगी, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने शिवालय मार्ग, प्राकृतिक नाले पर पडे मलबे, सार्वजनिक पैदल मार्ग का एक सप्ताह के भीतर ट्रीटमेंट करने के निर्देश भी आरबीएनएल और आरसीसी को दिए।
ग्रामीण बोले-एक सप्ताह में जांच कर कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन ने बताया कि गांव में मौजूदा समय में रेल परियोजना से प्रभावित युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है जबकि बाहर से लोगों को लगाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रधान सत्यप्रसाद भट्टकोटि, रविदत्त सिलोडी, परशुराम जोशी, रोशन प्रसाद भटट, गुडडी देवी, शीला देवी, प्रियंका देवी, विनोद भटट, सुनील जोशी, रघुनंदन भटट, संदीप प्रसाद, मुकेश भटट, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र प्रसाद जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
——–