30 महाविद्यालय एवं विद्यालयों में मिलेगी बेटियों को बेहतर सुविधा
देहरादून। उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली द्वारा राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में समिति एक अभिनव कार्य में जुटी है जिसमें प्रदेश के 30 राजकीय महाविद्यालय एवं विद्यालय व रुद्रप्रयाग जिले के 10 कन्या बाहुल्य विद्यालयों में सैनिटरी नैपकीन वैडिंग मशीन व सैनिटरी नैपकीन डिस्पोजल मशीन निशुल्क उपलब्ध कराएगी।
वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए भी लगेगी निशुल्क सैनिटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन
मानव सेवा समिति प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं संस्कृति के साथ ही सांस्कृतिक उन्नयन की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। अनेकों कार्य करते हुए समिति जन अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है। समिति आने वाले दिनों में प्रदेश में स्कूलों में स्वास्थ्य चुनौतियों को देखते हुए बड़े हैंड सेनीटाइजर के साथ ही बालिका स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन व प्रयुक्त सेनेटरी नैपकिन के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए सैनिटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन निशुल्क उपलब्ध कराएगी। जबकि प्रत्येक शिक्षण संस्था को एक हजार सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराएगी।
उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली की बेटियों के स्वास्थ्य में अभिनव पहल
यह जानकारी देते हुए पूर्व अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त भारत सरकार मुख्यालय दिल्ली वीएन शर्मा ने बताया कि राज्य के 30 शिक्षण संस्थानों में यह पहल की जाएगी जिससे यहां की बेटियों एवं आर्थिक कमजोर छात्राओं को लाभ मिल सके। बताया कि स्वास्थ्य से जुड़े उपकरणों को स्थापित करने के लिए संस्था महासचिव कन्हैयालाल नौटियाल एवं संस्था के लेखा परीक्षक नरेंद्र बिष्ट द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर एवं प्रबंधक के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में 10, पौड़ी गढ़वाल विकास खंड रिखणीखाल, दुगड्डा, नैनीडांडा एवं जहरीखाल में 16, अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लाक से जुड़े महाविद्यालय एवं विद्यालय में 4 सेट निशुल्क स्थापित किए जाएंगे। पूर्व आयुक्त ने कहा कि इन संस्थानों में स्थापित किए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों की नियमित देखभाल सेनेटरी नैपकिन की नियमित आपूर्ति के लिए भी संस्था द्वारा प्रयास किए जाएंगे।
हरिद्वार में 10, अल्मोडा में 16 और पौड़ी में 4 सेट होंगे निशुल्क स्थापित
इस मौके पर संस्था के सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुन्दरियाल ने कहा कि संस्था द्वारा सेनेटरी पैड के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए शिक्षण संस्थानों से विद्युत संयोजन एवं डिस्पोजल मशीन द्वारा निस्तारित राख के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए मानकों के अनुसार ढक्कन सहित गड्ढे उपलब्ध कराए कराने में भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा राज्य में शैक्षणिक उन्नयन, रोजगार की दिशा में लगातार उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है। कहा कि संस्था द्वारा रामनगर जनपद नैनीताल में राज्य एवं केंद्र की समूह ग की परीक्षाओं में युवाओं को अपेक्षित सफलता के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है जबकि कोविड के दौरान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। कोविडकाल में जनता को 55 हजार उच्च गुणवत्ता के मास्क वितरित किए गए।
——-