ज्योर्तिमठ की ओर से हो रहा ज्योर्तिमठ चार धाम मंगल यात्रा का आयोजन
रुद्रप्रयाग। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ज्योतिर्मठ की ओर से ज्योर्तिमठ चार धाम मंगल यात्रा का आयोजन किया गया है।
केदारनाथ दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि इस यात्रा काल से ज्योतिर्मठ चारधाम यात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य विश्व कल्याण एवं चार धाम का अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करना है । उन्होंने बताया कि इस मंगल यात्रा में राजस्थान ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड व हरियाणा की तीर्थयात्री शामिल हैं। इससे पहले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का केदारनाथ आगमन पर केदार सभा के तीर्थपुरोहित, संतो व बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया।
इस मौके पर दंडी स्वामी सदाशिव ब्रह्मानंद सरस्वती, ब्रह्मचारी श्रवणानंद, डॉक्टर बृजेश सती, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, अंकुर शुक्ला, राजेश तिवारी, संजय तिवारी, मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ रमेश तिवारी मौजूद थे।