उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग की साक्षी कठैत उत्तराखंड अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित

उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन

रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में किया चयन से पहले अथक प्रयास

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग की साक्षी कठैत का उत्तराखंड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। उनकी सफलता पर क्रिकेट प्रशिक्षक सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन और जिलेवासियों ने खुशी व्यक्त की है। साथ ही इसे जिले के लिए बड़ी कामयाबी बताया।

भाई-बहन ने क्रिकेट को बनाया अपना भविष्य

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बंगोली गांव की साक्षी कठैत बचपन से क्रिक्रेट को अपना करियर बनाना चाहती थी। स्पोर्टस में रुचि रखने वाली साक्षी इन दिनों काशीपुर में चल रहे कैंप में अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रही है। बंगोली गांव के भरत सिंह कठैत व संगीता देवी की बेटी साक्षी ने कक्षा 8वीं से क्रिकेट को अपना करियर चुन लिया था। पिता भरत सिंह ने भी बेटी का पंजीकरण जिला क्रिकेट एसोसिएशन में कराया। बीते कुछ सालों से जिला मुख्यालय में युवाओं को क्रिकेट की कोचिंग दे रहे क्रिकेट प्रशिक्षक प्रशांत बिष्ट से साक्षी को कोचिंग कराई। गुलाबराय मैदान में छात्रा ने कोच से मिले दिशा निर्देशों को अच्छी तरह समझते हुए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अथक प्रयास किए।

क्रिकेट प्रशिक्षक भी हुए खुश, बोले, यह जनपद ही नही मेरे लिए भी बड़ी उपलब्धि

जिला क्रिकेट एसोसिशएन में सहित अलग अलग आयु वर्ग की पांच बालिकाएं पंजीकृत हैं। महिला क्रिकेट अंडर 19 आयु वर्ग में वैष्णवी शर्मा, सभ्या नेगी, हिमानी भंडारी, साक्षी कठैत सहित पांच बालिकाएं है। स्थानीय प्रशिक्षक प्रशांत बिष्ट का कहना है कि रुद्रप्रयाग में युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी जिझासा है। बीते दो सालों में यहां काफी युवा क्रिकेट को अपना करियर बना रहे हैं। साक्षी का उत्तराखंड अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के कैंप के लिए चयन होना न केवल रुद्रप्रयाग जिले, नगर के लिए बड़ी कामयाबी है बल्कि यह स्वयं मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि इससे पहले साक्षी के भाई प्रियांशु का चयन भी बीते कुछ महीने पहले उत्तराखंड अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। भाई-बहन ने क्रिकेट के क्षेत्र में रुद्रप्रयाग का एक अलक पहचान दिलाई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button